सासाराम-तिलौथू पथ पर धौडाॅड थाना क्षेत्र के बिराहीपुर के पास बीच सड़क पर पीपल के पेड़ की टहनी पड़े होने की सूचना पर वैवाहिक समारोह में आने जाने वाले लोगों के बीच शनिवार की देर रात दहशत का माहौल कायम हो गया तिलौथू थाना क्षेत्र के माला बिगहा, सेवहीँ बड़िहा सहित कई गांव के वैवाहिक समारोह में भाग लेने पहुंचे लोगों के बीच यह खबर आज की तरह फैल गई तब इस मामले की सूचना सक्रिय क्राइम रिपोर्टरों तक पहुंची जिसके बाद उक्त स्थल का भौतिक सत्यापन करते हुए पुष्टि के लिए तस्वीर उपलब्ध करते हुए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया तब जाकर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पेड़ की टहनी को सड़क किनारे हटाने का काम सुरक्षा बलों के माध्यम से किया गया। सर्वविदित है कि हाईवे पेट्रोलिंग में ज्यादा रूची लेने के कारण इन दोनों धौडाॅड थाना क्षेत्र के आंतरिक दक्षिणी ईलाके का अपराधिक ग्राफ बढा हुआ है धौडाॅड स्कूल के पास गुमटीनुमा दुकान में ताला तोड चोरी की घठना के बाद मेदनीपुर लौट रहे दुकानदार को अपराधियों ने छिनैती के दौरान होलिका दहन की संध्या में गोली मार दी थी जिससे 24 घंटे बाद दुकानदार की मौत हो गई थी हांलाकि पुलिस ने एक पखवाड़े के भीतर मामले का उद्भेदन कर लिया है लेकिन इलाके में 2 दिन पूर्व उसी मेदनीपुर में मवेशी चोरी का असफल प्रयास भी चोरों के द्वारा किया गया है। इलाके में हो रही अपराधिक हरकत को दस्तक मान पुलिस की तत्परता नहीं रही तो बडी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है ।