रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा यात्रियों के बीच चलाया गया जागरुकता अभियान।शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा डेहरी ऑन सोन स्टेशन प्लेटफार्म व गाडियों में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करने के लिये जागरूक किया गया । महिला कोच व विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करने, बिना किसी उचित कारण के एसीपी ना करने, पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा ना करने,किसी अपरिचित से मेलजोल ना बढ़ाने, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा ना करने और ऐसे बच्चे जो अकेले भूले भटके सहमें हुए दिखाई दे तो रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को सूचना देनें चलती ट्रेन में पत्थर ना फेकने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।