स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलौथू न्यू एरिया में पति-पत्नी में हुआ जमकर मारपीट। जिसमें पति के बाएं हाथ टूट गया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पति को सासाराम सदर हॉस्पिटल रेफर किया। घटना के बारे में बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच पुराना विवाद था उसी को लेकर शनिवार को मारपीट हो गया। जिसमें संजीत कुमार ,पिता महेंद्र सिंह गांव तिलौथू न्यू एरिया , ममता देवी पति गोपाल कुमार, ग्राम नयागांव शांति देवी पति महेंद्र सिंह,ग्राम तिलौथू घायल हो गए हैं।
वहीँ दूसरा पक्ष कबिता कुमारी, पति संजीत कुमार ग्राम तिलौथू , नागों देवी पति हजारी सिंह गांव मीठापुर, जिसमें संजीत की स्थिति काफी गंभीर है, बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टर ने भेज दिया है । पति संजीत कुमार ने बताया कि पत्नी के द्वारा हमें बदमाशो को बुलाकर पिटवाया गया है। वह इस संबंध में पत्नी कविता कुमारी ने बताया की पति हमें मार रहे थे उसी क्रम में चोट लगी है। और हमें अपने बहन और कुछ लोगों के बहकावे में आकर मारते- पीटते रहते हैं ।वह स्थानीय पुलिस ने घटना के सूचना पर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पति पत्नी के पुराने विवाद में मारपीट हुआ है अभी किसी ने भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है। वही पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। वह इस घटना में बहुत सारे पुरानी बात खुलकर सामने आ रही है। विस्तृत डिटेल्स अगले भाग में आपको पढ़ने को मिलेगा। पति पत्नी ने भी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया है।