प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे गांव भदोखरा में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया. इसकी जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी ने बताया की बीडीओ संजय कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के भदोखरा गांव में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया. भदोखरा उच्च विद्यालय में बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाया. इसके बाद विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखे तख्ती लेकर साइकिल रैली भी निकली गई. जिसमें लोगों द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरुक भी किया गया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि भदोखरा गांव में डोर टू डोर जाकर युवाओं, महिलाओं , वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए उत्प्रेरित किया गया तथा उन्हें मतदान केंद्र पर मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया गया. जैसे गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष मतदान केंद्र पर सुविधा रहेगी. जिन्हें पंक्ति में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. गर्मी को लेकर मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. पेयजल, बिजली की व्यवस्था समेत तमाम सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इतना ही नहीं मतदाताओं को यह भी जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि जो दिव्यांग, या वृद्ध जन है उनके लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है . मतदाताओं को यह भी बताया गया कि जिन परिवार से शत प्रतिशत मतदान किया जाएगा वैसे परिवार को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इस मौके पर मतदाता जागरूकता की टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार, आईसीडीएस से प्रखंड समन्वयक सिमरन कुमारी, सारिका चौधरी, उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता समेत स्वीप के तमाम सदस्य मौजूद थे।